Tragic Accident Worker Dies After High-Voltage Line Hits Bullock Cart हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई भूसा गाड़ी, मजदूर की मौत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Worker Dies After High-Voltage Line Hits Bullock Cart

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई भूसा गाड़ी, मजदूर की मौत

Amroha News - उझारी, संवाददाता। धर्म कांटे पर वजन कराने पहुंची भूसा गाड़ी ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। करंट में झुलसकर एक मजदूर की मौत हो ग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 19 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई भूसा गाड़ी, मजदूर की मौत

धर्म कांटे पर वजन कराने पहुंची भूसा गाड़ी ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। करंट में झुलसकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूर बाल-बाल बचे। हादसे की जानकारी पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर आंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय जुगल किशोर पुत्र मुनीराम जाटव शुक्रवार सुबह भूसा गाड़ी में भूसा उतारने गया था। ढक्का मोढ़ के पास धर्म कांटे पर भूसे की गाड़ी का वजन कराने के बाद जुगल किशोर उसे बैक करा रहा था। इसी दौरान गाड़ी ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से जुगल किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अंदर बैठे पांच लोग बाल-बाल बचे। जुगल किशोर का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां इमरती देवी, पिता मुनिराम, पत्नी जानवी देवी व तीनों बेटे कार्तिक, गोलू, आदित्य, छोटे भाई विकित का रो-रो कर बुरा हाल रहा। सूचना पर पहुंचे सैदनगली थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक जुगल किशोर की पत्नी जानवी देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

शनिवार को आनी है मृतक के चचेरे भाई की लगन

उझारी। मृतक जुगल किशोर के चचेरे भाई दीपक की शनिवार को लगन आनी है जबकि रविवार को बारात जानी थी। एक महीने बाद जुगल किशोर के छोटे भाई विकित की भी शादी होनी है। ऐसे में घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। जुगल किशोर की मौत के बाद सारी तैयारियां धरी रह गईं, परिवार में मातम पसर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।