Two Injured in Head-On Motorcycle Collision Near Ganga Expressway बाइक भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह घायल, उपचार जारी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTwo Injured in Head-On Motorcycle Collision Near Ganga Expressway

बाइक भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह घायल, उपचार जारी

Amroha News - अलीगढ़ मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में लोकेश और सर्वेश नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 16 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
बाइक भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह घायल, उपचार जारी

अलीगढ़ मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी लोकेश पुत्र झाऊमल बाइक द्वारा रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। उधर, सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनेटा निवासी सर्वेश रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक गंगा एक्सप्रेसवे के निकट रुस्तमपुर व मंगरोला के बीच पहुंची कि आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को निजी एंबुलेंस से नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। अभी इस संबंध में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।