Concerns Raised Over Ambulance Availability in Chaibasa Amid Road Safety Issues एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सैपा ज्ञापन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsConcerns Raised Over Ambulance Availability in Chaibasa Amid Road Safety Issues

एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सैपा ज्ञापन

चाईबासा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं के घायलों के लिए एंबुलेंस की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एंबुलेंस सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 16 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सैपा ज्ञापन

चाईबासा। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार को पुलिस केंद्र चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने सदर अस्पताल चाईबासा में आपात स्थिति में एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं होने से आम जनमानस को हो रही असुविधा को लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में श्री गुप्ता द्वारा उल्लेख किया गया कि चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र के मार्गों में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को इलाज हेतु जब सदर अस्पताल चाईबासा लाया जाता है तथा जब प्राथमिक इलाज उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु घायलों को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया जाता है तो अधिकांश रूप से 108 एंबुलेंस की सेवा कई बार फोन करने के बावजूद भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है। वहीं दूसरी और अस्पताल के एंबुलेंस की उपलब्धता के लिए भी घायलों के परिजनों को काफी परेशानी होती है।जिससे घायलों के जीवन पर संकट उत्पन्न होता है। यही स्थिति जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की भी है। राजाराम गुप्ता ने जनहित में एंबुलेंस सेवा व्यवस्था में सुधार को लेकर उचित पहल करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।