एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सैपा ज्ञापन
चाईबासा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं के घायलों के लिए एंबुलेंस की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एंबुलेंस सेवा...

चाईबासा। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार को पुलिस केंद्र चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने सदर अस्पताल चाईबासा में आपात स्थिति में एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं होने से आम जनमानस को हो रही असुविधा को लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में श्री गुप्ता द्वारा उल्लेख किया गया कि चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र के मार्गों में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को इलाज हेतु जब सदर अस्पताल चाईबासा लाया जाता है तथा जब प्राथमिक इलाज उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु घायलों को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया जाता है तो अधिकांश रूप से 108 एंबुलेंस की सेवा कई बार फोन करने के बावजूद भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है। वहीं दूसरी और अस्पताल के एंबुलेंस की उपलब्धता के लिए भी घायलों के परिजनों को काफी परेशानी होती है।जिससे घायलों के जीवन पर संकट उत्पन्न होता है। यही स्थिति जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की भी है। राजाराम गुप्ता ने जनहित में एंबुलेंस सेवा व्यवस्था में सुधार को लेकर उचित पहल करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।