Major Police Restructuring in District by SP Amit Kumar Anand to Tackle Rising Crime अपराध काबू न करने में हसनपुर तो फोन न उठाने में नपे गजरौला कोतवाल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMajor Police Restructuring in District by SP Amit Kumar Anand to Tackle Rising Crime

अपराध काबू न करने में हसनपुर तो फोन न उठाने में नपे गजरौला कोतवाल

Amroha News - एसपी अमित कुमार आनंद ने जिले की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव करते हुए हसनपुर और गजरौला के कोतवालों को हटा दिया। अपराध नियंत्रण में विफलता और फोन न उठाने की शिकायतों के कारण यह कार्रवाई की गई। नए प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 16 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अपराध काबू न करने में हसनपुर तो फोन न उठाने में नपे गजरौला कोतवाल

एसपी अमित कुमार आंनद ने मंगलवार देर रात जिले की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया। थाना व चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दो कोतवाल के पर कतर दिए। अपराध पर काबू पाने में नाकाम रहने पर हसनपुर तो वहीं फोन न उठाने की शिकायत पर गजरौला के प्रभारी निरीक्षक से चार्ज छीन लिया। वहीं, शहर कोतवाली की कोट चौकी प्रभारी कोमल तोमर को रजबपुर थाने का प्रभारी बनाया। हसनपुर व गजरौला में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। एक के बाद एक कई वारदातें पुलिस अफसरों के सामने चुनौती बनी हुई थीं। अपराध पर काबू पाने में दोनों कोतवाल नाकाम साबित हो रहे थे। हसनपुर में डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। वहीं गजरौला में हुई हत्या के मामले में भी थाना पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से निष्क्रिय दिख रही थी। वहीं शिकायत ये भी थी कि गजरौला के कोतवाल फोन नहीं उठाते हैं, क्षेत्र में गश्त भी नहीं कर रहे हैं। लिहाजा, मंगलवार देर रात एसपी ने हसनपुर कोतवाल रविंद्र प्रताप को हटाते हुए डायल 112 प्रभारी वरुण कुमार को हसनपुर का नया कोतवाल बना दिया। अब उनके स्थान पर हसनपुर के कोतवाल रहे निरीक्षक रविंद्र प्रताप प्रभारी डायल 112 की जिम्मेदारी संभालेंगे। हसनपुर से एसएसआई कुमरेश त्यागी को भी हटाते हुए समन सेल प्रभारी बनाया गया है। वहीं गजरौला कोतवाल सनोज प्रताप को हटा कर उन्हें प्रभारी आइजीआरएस व प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत अखिलेश प्रधान को गजरौला थाने की कमान दी है। इसके अलावा एसपी ने रजबपुर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर बनाया है। उनके स्थान पर अमरोहा शहर की कोट चौकी प्रभारी कोमल तोमर को रजबपुर का एसओ बनाया है। आदमपुर थाना प्रभारी सुक्रमपाल राणा को रहरा का एसओ बनाया जबकि रहरा थाना प्रभारी अलका चौधरी को प्रभारी फीडबैक और फालोअप सेल बनाया है। इसके अलावा एसपी ने प्रभारी अपराध शाखा लोकेंद्र सिंह को सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। सोशल मीडिया सेल प्रभारी राजेश कुमार तिवारी को पीआरओ के पद पर वापस बुला लिया है। समन सेल प्रभारी सोमेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा है। हसनपुर की मनोटा चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह को कोट चौकी का प्रभारी बनाया है। गजरौला में तैनात ईशम सिंह को हसनपुर की मनोटा चौकी का चार्ज दिया है। स्वाट टीम प्रभारी निशांत राठी को एसएसआई हसनपुर के पद पर तैनाती दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।