जिलेभर में धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिलेभर में रविवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली

जिलेभर में रविवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। गुरुद्वारे में शबद कीर्तन हुआ। रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया। रविवार को गुरुद्वारा श्री नानक दरबार वासुदेव पर बैसाखी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें बाहर से आए हुए रागी जत्थों ने संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल किया। सिख धर्म के पावन पवित्र निशान साहिब के वस्त्रों को बदलने की सेवा भी हुई। जिसमें सिख समाज के प्रमुख सरदार गुरिंद्र सिंह ढिल्लों, चरणजीत सिंह पटेल, सतनाम सिंह, ज्ञानी अरविंद सिंह, ज्ञानी जगवीर सिंह, ज्ञानी पुराण सिंह, मंजीत सिंह, हरदीप सिंह, परमजीत सिंह, जगजीत सिंह, रौनक सिंह, इकबालजीत सिंह, अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे। बताया कि बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं। लोगों ने एक दूसरे को सुख-समृद्धि एवं हर्षोल्लास के पर्व बैसाखी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैसाखी के दिन ही गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर पूजा-अर्चना की परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। बताया की नई फसल के आगमन की खुशी में बैसाखी का मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।