Another big accident in UP dumper overturns after hitting Magic six including many children killed यूपी में एक और बड़ा हादसा, मैजिक को टक्कर मार पलटा डंपर, कई बच्चों समेत 7 की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another big accident in UP dumper overturns after hitting Magic six including many children killed

यूपी में एक और बड़ा हादसा, मैजिक को टक्कर मार पलटा डंपर, कई बच्चों समेत 7 की मौत

यूपी में एक और बड़ा हादसा हुआ है। हाथरस में डंपर ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सात लोग घायल हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और बड़ा हादसा, मैजिक को टक्कर मार पलटा डंपर, कई बच्चों समेत 7 की मौत

यूपी में एक और बड़ा हादसा हुआ है। हाथरस में डंपर ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सात लोग घायल हैं। मैजिक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। घायलों में कई की हालत गंभीर है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने खुद घटना का संज्ञान लिया है। मृतकों के प्रति संवेदना जताने के साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया है। घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने का भी आदेश दिया है। ताकि मृतकों की संख्या न बढ़े। मुआवजे का भी सीएम योगी ने ऐलान किया है। घटना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के निकट हुआ है।

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक के परखचे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। सीएमओ ने सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम लगा दी थी।

वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सिकंदरा रोड पर जैतपुर गांव के पास दोपहर दो बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई के निवासी 20 लोग और उनके रश्तिेदार मैजिक में सवार होकर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे।

गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक कई पलटी मारते हुए खड्डे में जा गिरी। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मैजिक से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी राहुल पांडे ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके पर छह लोगों की मौत हुई थी। एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। 13 लोग घायल हैं। छह घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। सात का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

इन लोगों ने गंवाई जान: हादसे में चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी पुष्पादेवी पत्नी गुड्डू, प्रेमवती पत्नी गरीबदास, चार माह का ईशू पुत्र जगदीश, आवास विकास कॉलोनी निवासी नीलम पत्नी वेदप्रकाश, रिवाडी सकीट एटा निवासी किशनपाल उर्फ बिल्लू, रतिभानपुर सिकंदराराऊ निवासी मनवीर पुत्र सुनहरीलाल, रामनिवास पुत्र दयाराम निवासी सिकंदराराऊ की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, गुड्डू पुत्र केशव, आठ वर्षीय तनिष्क, अतुल, शिवानी और राखी पत्नी जगदीश, टीकाराम, गरीब दास पुत्र इतवारी, उन्नति पुत्री जगदीश निवासी कुम्हरई के अलावा विकास पुत्र अनिल और दूरबीन पुत्र मोहबीलाल निवासी रायपुर टप्पा सिकंदराराऊ, शिव कुमार पुत्र धर्मेद्र, कुमकुम पुत्री नेतराम, रतनी शर्मा पत्नी नेतराम शर्मा निवासी अरनोट सिकंदराराऊ घायल हो गये।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देगी योगी सरकार

लखनऊ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।