arrest me after strangling his wife to death the husband surrendered at the police station मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या करने के बाद पति ने थाने में किया सरेंडर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़arrest me after strangling his wife to death the husband surrendered at the police station

मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या करने के बाद पति ने थाने में किया सरेंडर

  • मेरठ के मोहित की शादी 9 साल पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सलोनी से हुई थी। पत्नी सलोनी और 2 बेटियों के साथ मोहित माधवपुरम में किराए के मकान में रह रहा था और कार चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। शुक्रवार दिन रात किसी समय मोहित ने पत्नी से विवाद भी चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठSat, 19 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या करने के बाद पति ने थाने में किया सरेंडर

यूपी के मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एक युवक ने देर रात अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा। पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। भोर में करीब साढ़े चार बजे पुलिस युवक के घर पहुंची। पुलिस ने युवक की पत्‍नी की लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेरठ के माधवपुरम के रहने वाले मोहित की शादी 9 साल पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सलोनी से हुई थी। पत्नी सलोनी और 2 बेटियों के साथ मोहित माधवपुरम में किराए के मकान में रह रहा था और कार चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। शुक्रवार दिन रात किसी समय मोहित ने पत्नी से विवाद भी चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मोहित शनिवार को भोर में करीब 4 बजे खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बताया की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और लाश घर में ही पड़ी है। इसके बाद थाना पुलिस मोहित के घर पर पहुंची और लाश को बरामद किया। पुलिस ने लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घटना की वजह को लेकर मोहित से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के बीएसएनएल एक्‍सचेंज में लगी आग, खिड़की तोड़कर निकाले गए 5 कर्मचारी

मकान मालकिन के बयान कराए

मकान मालकिन विमलेश ने बताया कि मोहित शराब पीता था। उसकी इस आदत से पत्‍नी परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर मोहित और सलोनी के बीच आए दिन मारपीट और झगड़ा होता रहता था। संभवत: इसी विवाद में सलोनी की हत्या की गई।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज के टेंट हाउस में भीषण आग, 3 किलोमीटर से देखी गईं ऊंची-ऊंची लपटें

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि युवक ने घर के अंदर ही पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है।