मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति ने थाने में किया सरेंडर
- मेरठ के मोहित की शादी 9 साल पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सलोनी से हुई थी। पत्नी सलोनी और 2 बेटियों के साथ मोहित माधवपुरम में किराए के मकान में रह रहा था और कार चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। शुक्रवार दिन रात किसी समय मोहित ने पत्नी से विवाद भी चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

यूपी के मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एक युवक ने देर रात अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा। पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। भोर में करीब साढ़े चार बजे पुलिस युवक के घर पहुंची। पुलिस ने युवक की पत्नी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरठ के माधवपुरम के रहने वाले मोहित की शादी 9 साल पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सलोनी से हुई थी। पत्नी सलोनी और 2 बेटियों के साथ मोहित माधवपुरम में किराए के मकान में रह रहा था और कार चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। शुक्रवार दिन रात किसी समय मोहित ने पत्नी से विवाद भी चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मोहित शनिवार को भोर में करीब 4 बजे खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बताया की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और लाश घर में ही पड़ी है। इसके बाद थाना पुलिस मोहित के घर पर पहुंची और लाश को बरामद किया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घटना की वजह को लेकर मोहित से पूछताछ की।
मकान मालकिन के बयान कराए
मकान मालकिन विमलेश ने बताया कि मोहित शराब पीता था। उसकी इस आदत से पत्नी परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर मोहित और सलोनी के बीच आए दिन मारपीट और झगड़ा होता रहता था। संभवत: इसी विवाद में सलोनी की हत्या की गई।
क्या बोली पुलिस
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि युवक ने घर के अंदर ही पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है।