अयोध्या-एडीएम ने दिया,कानूनगो व लेखपाल के निलंबन का आदेश
Ayodhya News - सोहावल तहसील में एडीएम अनिरुद्ध कुमार सिंह ने समाधान दिवस के दौरान लापरवाह राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया। शिकायतों की सुनवाई के दौरान दोनों अधिकारियों की लापरवाही को गंभीरता...

सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील में शनिवार को एडीएम अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई हुई। अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को आयोजित पहला तहसील दिवस सोहावल के एक राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल को भारी पड़ गया। शिकायत की सुनवाई के दौरान एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह ने राजस्व गांव बनबीरपुर निवासी एक शिकायतकर्ता के बंटवारा के मामले में लापरवाही के जिम्मेदार ठहराए गए क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश कुमार सिंह एवं राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी को कड़ी फटकार लगाया। साथ ही दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश एसडीएम सोहावल राजीव रतन सिंह को दिया है। एडीएम ने कहा कि राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल दोनों की लापरवाही क्षम्य नहीं है। दोनों शिकायतकर्ताओं के मामले को साल भर से लटकाए रहे और इनकी कार्य प्रणाली शासन की मंशा के विपरीत है।ऐसे में दिवस समाप्ति से पहले दोनों पर कार्रवाई हो जाए। वहीं एसडीएम सोहावल राजीव रतन सिंह ने इसे आंतरिक मामला बताकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आरोपी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक दोनों पहले भी तहसील में चर्चा का विषय रहे है। समाधान दिवस में कुल 113 शिकायत आई और 10 का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करवा दिया गया। इस दौरान तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह,नायब तहसीलदार रेशु जैन,खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा,सीएचसी प्रभारी डा.प्रेमचंद्र भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।