मेडिकल कालेज में बनेगी दस बेड की डायलिसिस यूनिट
Ayodhya News - राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग चार करोड़ रुपये है। इसके लिए इंडियन आयल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे मरीजों को लखनऊ जाने की...

अयोध्या, संवाददाता। करीब चार करोड़ की लागत से राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में दस बेड की डायलिसिस यूनिट बनेगी। इसके लिए ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डा. डीके सिंह व इंडियन आयल के वीके पाल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। इससे मेडिकल कालेज को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके लिए ब्लड बैंक के विभागध्यक्ष डा. दिनेश कुमार सिंह 2023 से प्रयासरत थे। उनके पत्र पर निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने इंडियन आयल प्रबन्धन के सामने दान स्वरुप यूनिट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा था। डा. डीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी जिलो को मेडिकल हेल्थ सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इंडियन आयल के द्वारा करीब चार करोड़ की लागत से दस बेड का यूनिट राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में स्थापित किया जाएगा। इससे मरीजों को लखनऊ नहीं भटकना पड़ेगा। यहीं पर उन्हें डायलिसिस व किडनी के इलाज की सुविधा मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि डायलिसिस पीपीपी मोड पर दस बेड की चल रही थी। लेकिन 100 से 125 मरीज की यहां वेटिंग चल रही थी। इसके लिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह के सामने चर्चा की गई। जिसके बाद उन्होंने सीएसआर फंड से इसकी व्यवस्था करने के लिए इंडियन आयल प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव को इंडियन आयल के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने अपनी सहमति प्रदान की। मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।