साधु के झोला चोरी में महिला गिरफ्तार
Ayodhya News - अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस ने बरेली निवासी साधू के झोला चोरी के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दीक्षा है और उसके पास से 1560 रुपये, एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान बरामद हुआ...

अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व बरेली निवासी साधू के झोला चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का बरामदगी की धारा बढ़ा चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि बरेली जिले के थाना शेरगढ़ क्षेत्र स्थित मोइनीद्दीनपुर निवासी महात्यागी रामसुमित दास ने शुक्रवार को तीन महिलाओं के खिलाफ रूपया व सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह देर शाम कोतवाली क्षेत्र में गंगा अस्पताल के सामने दुर्गापुरी कालोनी स्थित मकान में तख़्त पर लेटे थे, इसी दौरान उनका झोला चोरी कर लिया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद नाका चिथरिया निवासी महिला दीक्षा को जनौरा के लीची बगिया से गिरफ्तार किया है। महिला के पास से एक चांदी का सिक्का,1560 रुपये,एक चाभी और तेल की एक छोटी डिब्बी बरामद हुआ है। चोरी के दर्ज मामले में बरामदगी की धारा बढ़ाई गई है। --------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।