Ayodhya s Udhela Lake to Become Eco-Tourism Hub for Global Tourists अयोध्या की उधेला झील बनेगा ईको टूरिज्म का नया केंद्र , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya s Udhela Lake to Become Eco-Tourism Hub for Global Tourists

अयोध्या की उधेला झील बनेगा ईको टूरिज्म का नया केंद्र

Ayodhya News - अयोध्या में उधेला झील को ईको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने की योजना शुरू की गई है। सरकार का लक्ष्य धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देना है। परियोजना में कैफेटेरिया, टॉयलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 26 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या की उधेला झील बनेगा ईको टूरिज्म का नया केंद्र

अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। रामनगरी अयोध्या को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए नित नये कदम उठाए जा रहे हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील में स्थित उधेला झील को ईको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। कभी अतिक्रमण और जल संकट से जूझ रही यह झील अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और दीपोत्सव जैसे आयोजनों के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। योगी सरकार की इन पहलों से अयोध्या अब न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि एक ऐसी पर्यटन नगरी बन रही है, जो विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मिल्कीपुर अमानीगंज-रोड पर स्थित है उधेला झील उधेला झील मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड पर स्थित है, अब 3.81 करोड़ रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा विकसित की जा रही है। इस परियोजना के तहत कैफेटेरिया, टॉयलेट ब्लॉक और बांस से बने कॉटेज जैसे आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन सुविधाओं का उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल अनुभव प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।