सड़क किनारे मिला लावारिस झोला
Ayodhya News - अयोध्या के ठठरहिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक लावारिस झोला मिला, जिससे हलचल मच गई। झोले की तलाशी में पूजा-पाठ का सामान मिला। चौकी प्रभारी ने बताया कि झोले का मालिक बाद में मौके पर पहुंचा और उसे झोला...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 9 April 2025 01:32 AM

अयोध्या। नगर कोतवाली के ठठरहिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक लावारिस झोला मिलने से हलचल मच गई। तलाशी में झोले से पूजा-पाठ आदि का सामान मिला है। चौकी प्रभारी चौक धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मौके पर चीता सिपाही को भेजा गया था। बाद में झोले का मालिक आ गया था, झोला उसके हवाले कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।