होली मिलने आए युवक की पांच लोगों ने जमकर की पिटाई
Ayodhya News - मिल्कीपुर में एक व्यक्ति पर पांच युवकों ने हमला किया और उससे मोबाइल, गाड़ी की चाबी और 7 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित अंकित पांडेय को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला...

मिल्कीपुर,संवाददाता। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के पास पांच युवकों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज थाना क्षेत्र सिमरौना निवासी अंकित पांडेय 15 मार्च को अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां होली मिलने आए थे। 16 मार्च को वह जमुवा पूरे निहारी शुक्ल का पुरवा गांव से वापस लौट रहे थे। पुलिस को दिये गये तहरीर में आरोप लगाया गया है कि हैरिंग्टनगंज जंगल के पास पलिया चौराहे से पहले युवकों ने उन्हें रोक लिया। जिसमें आरोपी नीरज यादव,शाकिर और तीन अन्य लोगों ने मोबाइल,गाड़ी की चाबी,गले की चेन और पर्स में रखे 7 हजार रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं,लोहे की रॉड और बिजली के केबल से जमकर पिटाई भी की। पिटाई से पीड़ित बेहोश हो गया। होश आने पर एक राहगीर के फोन से अंकित ने अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजन व रिश्तेदार अंकित को इलाज के लिए सीएचसी हैरिंग्टनगंज ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार अंकित का पैर टूट गया है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।