सीएचसी तारुन पर बनाया गया कोल्ड रूम
Ayodhya News - तारुन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीट वेव के मरीजों के इलाज के लिए कोल्ड रूम बनाया गया है। यहां ग्लूकोज और ओआरएस घोल सहित दवाइयां उपलब्ध हैं। हाल के दिनों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी...

तारुन,संवाददाता। बढ़ रहे हीट वेव के मरीजों के इलाज के लिए सीएचसी तारुन पर कोल्ड रूम बनाया गया है। शुक्रवार को अस्पताल आए मरीजों का इलाज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बढ़ रही गर्मी के चलते क्षेत्र में हीट वेव के मरीजों के इलाज के लिए कोल्ड रूम बनकर तैयार हो गया है । जहां ग्लूकोज,ओआरएस घोल सहित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं । वहीं बढ़ रही गर्मी से शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों का इलाज कर घर भेज दिया गया। फार्मासिस्ट सीपी वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा वायरल फीवर के मरीज अस्पताल आ रहे हैं। जिनका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। अधीक्षक डॉ अंशुमान गुप्ता ने बताया कि कोल्ड रूम में आवश्यक प्राथमिक दवाएं मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।