नाली के ऊपर लगे टूटे ढक्कन मौत को दे रहे हैं निमत्रंण
Ayodhya News - अयोध्या के शिवनगर कालोनी लिंक मार्ग पर नाली के ढक्कन टूटने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई माह से ये ढक्कन टूटे हुए हैं और इस वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं। रात के समय...

अयोध्या,संवाददाता। ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटीकी कहावत चरितार्थ हो रही है नाका क्षेत्र स्थित शिवनगर कालोनी लिंक मार्ग पर। सड़क के बीचो बीच बनी नाली के ढक्कन टूट जाने से दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। विगत कई माह से नाका मुख्य मार्ग से शिवनगर कालोनी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के बीचो बीच बनाए गए नाली के ढक्कन कई जगह टूट गए हैं या नाली मे ही टूट कर लटक गए हैं जिससे बंद नाली खुली नाली मे बदल गई है जो मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। खासकर रात के अंधेरे मे बिजली कटौती के दौरान नाली के ऊपर लगे टूटे ढक्कन मौत को निमत्रंण दे रहे हैं।
साइकिल व दोपहिया वाहन सवार किसी तरह दाएं-बाएं होकर रास्ते से निकलते हैं थोड़ी सी भी चूक उन पर भारी पड़ सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छह माह से भी अधिक समय से ढक्कन कई जगह टूटे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जब कोई बड़ी घटना घटेगी तभी जिम्मेदार सही कराने के लिए दौड़ेगें। राही संतोष कुमार व पप्पू यादव ने बताया कि आए दिन इस मार्ग पर लोग चोटहिल हो रहें हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।