Demand to Halt Namaz at Controversial Eidgah in Sohawal by VHP Leader विवादित जमीन बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDemand to Halt Namaz at Controversial Eidgah in Sohawal by VHP Leader

विवादित जमीन बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग

Ayodhya News - सोहावल तहसील के बभनियावां चौराहे पर स्थित ईदगाह पर नमाज रोकने की मांग विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने की है। उन्होंने इसे विवादित भूमि बताया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 30 March 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
विवादित जमीन बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग

सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत बभनियावां चौराहे पर स्थित ईदगाह पर होने वाली नमाज पर रोक लगाने की मांग विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने किया है। उन्होंने इस जमीन को विवादित बताया है। इसके सम्बंध में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को उन्होंने भेजा है। उनका आरोप है कि जिस ईदगाह स्थल पर मुस्लिम समाज अपना मालिकाना हक समझ रहा है। वह भूमि आत्मप्रकाश सिंह समेत कुछ अन्य क्षत्रिय परिवार के नाम खतौनी दर्ज है। मालिकाना हक को लेकर उपजे विवाद के चलते इसकी भूमि को लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी की ओर से स्थगन आदेश जारी किया गया है। यह भूमि पर राजस्व अभिलेखों में कहीं भी ईदगाह दर्ज नहीं है। शनिवार को जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने कहा है कि यह ईदगाह पीडब्ल्यूडी की अतिक्रमित भूमि में बना है। जिसको ध्वस्त कराने के बजाय प्रशासन बल पूर्वक नमाज अदा करवाने में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।