Freshers Party Celebrated at Dr Ram Manohar Lohia Awadh University प्रशांत व नीरज मिस्टर फ्रेशर एवं वैभवी व शगुन मिस फ्रेशर बनीं , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFreshers Party Celebrated at Dr Ram Manohar Lohia Awadh University

प्रशांत व नीरज मिस्टर फ्रेशर एवं वैभवी व शगुन मिस फ्रेशर बनीं

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सीनियर छात्रों ने नवागत जूनियर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशांत पांडेय और नीरज मौर्य को मिस्टर फ्रेशर, जबकि वैभवी आहूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 20 Oct 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत व नीरज मिस्टर फ्रेशर एवं वैभवी व शगुन मिस फ्रेशर बनीं

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सीनियर छात्रों की ओर से नवागत जूनियर छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। इसमें एमए इन एमसीजे के छात्र प्रशांत पांडेय व बी-वोक एमसीजे के नीरज मौर्य को मिस्टर फ्रेशर तथा बी-वोक की छात्रा वैभवी आहूजा और शगुन जायसवाल को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच शायरी, स्पीच, संगीत और डांस प्रतियोगिता कराई गई। छात्रा शगुन जायसवाल ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभाग के समन्वयक डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, शिक्षक डॉ. राज नारायण पांडेय व डॉ. अनिल विश्वा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर न किया। समन्वयक डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि अनुशासन और दृढ़ता से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आज मीडिया का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण हो गया है। इसके लिए स्वयं को अपडेट रखना होगा। कार्यक्रम का संयोजन गीताजंलि मिश्रा, आशु शुक्ला, दिवाकर पाण्डेय, आदित्य शुक्ला, प्रशांत मिश्र, तन्या सिंह, दिवाकर चौरसिया, कामिनी चौरसिया, गौरव त्रिपाठी, सृष्टि त्रिपाठी ने किया। इस इस दौरान विभाग के कर्मचारी लालजी मौर्य, छात्रा सुगन्धा मिश्रा, वैभवी आहूजा, विवेक वर्मा, शिवांग चतुर्वेदी, आदर्श चौधरी, करन दूबे, निहारिका सिंह, खुशी, साम्भवी, सोनिया व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।