Milkipur Police Station Resolution Day Limited Complaints Resolved थाना समाधान दिवस मे 17 शिकायतों के सापेक्ष एक का हुआ निस्तारण, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMilkipur Police Station Resolution Day Limited Complaints Resolved

थाना समाधान दिवस मे 17 शिकायतों के सापेक्ष एक का हुआ निस्तारण

Ayodhya News - मिल्कीपुर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 17 फरियादियों ने शिकायतें प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने केवल एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया। थाना इनायतनगर में उपजिलाधिकारी ने अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 9 March 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
थाना समाधान दिवस मे 17 शिकायतों के सापेक्ष एक का हुआ निस्तारण

मिल्कीपुर,संवाददाता। शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायतनगर,कुमारगंज व खंडासा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के 17 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। सुनवाई कर रहे अधिकारियों द्वारा मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण मौके पर कराया जा सका। थाना इनायतनगर में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने ने सुनवाई की। थाना इनायतनगर मे 11 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनायतनगर पूरे हरिदीन गांव के जगलाल ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया कि गाटा संख्या 1513 रक्बा 0.999 हेक्टेयर बंजर भूमि के खाते में दर्ज है,जिस पर कुछ लोगो ने पिलर बनाकर कब्जा कर लिया है। शिकायत मिलते ही एसडीएम मिल्कीपुर ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेज कर बंजर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। ग्राम सभा देवनपारा के मजरे जगरूप के रहने वाले सोहन लाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चकमार्ग संख्या 602 व 607 पर मिट्टी पटाई हुई है लेकिन विपक्षी छोटेलाल,रामदीन व गंगादीन इण्टर लॉकिंग नहीं लगने दे रहें हैं। थाना खंडासा में थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने सुनवाई की जिनके समक्ष 5 शिकायतकर्ताओं ने शिकायतें पेश की जिनमे से एक का भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं कराया जा सका। थाना कुमारगंज में तहसीलदार मिल्कीपुर सुमित कुमार सिंह ने सुनवाई की जहां पूरे दिवस के दौरान सिर्फ एक ही फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसकी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण मौके पर नहीं कराया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।