New Initiative for Jummah Prayer Timing in Rudauli Amid Holi Celebrations नई पहल,रुदौली में होली के दिन दो बजे होगी जुमा की नमाज, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsNew Initiative for Jummah Prayer Timing in Rudauli Amid Holi Celebrations

नई पहल,रुदौली में होली के दिन दो बजे होगी जुमा की नमाज

Ayodhya News - रुदौली में जुमा की नमाज का समय पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया है। दारुल उलूम मखदूमिया में एक बैठक में मौलाना अब्दुल मुस्तफा हशमती ने कहा कि सभी समुदायों को मिलकर शांति बनाए रखनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 10 March 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
नई पहल,रुदौली में होली के दिन दो बजे होगी जुमा की नमाज

रुदौली,संवाददाता। ली के दिन इस बार जुमा पड़ने पर नई पहल की गई है। पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं से वार्ता कर जुमे की नमाज का समय दोपहर दो बजे कर दिया गया है। इस संबंध में दारुल उलूम मखदूमिया में एक बैठक हुई जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग व मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल मुस्तफा हशमती ने कहा कि हम जिस मुल्क में रहते हैं वह हमारा अपना मुल्क है। इस मुल्क की आजा़दी के लिए हिंदू मुस्लिम सभी ने जान,माल की कुर्बानियां दी हैं,तब यह देश आजाद हुआ है। इस मुल्क की अमन व शांति को कायम रखना हम सब का फर्ज है। आने वाले जुमा को होली भी है। इसलिए हम यह चाहते हैं कि हमारे हिंदू भाइयों का त्योहार भी अच्छे से मनाया जाए और मुस्लिम भाइयों की जुमा की नमाज भी अदा की जाए। सीओ रुदौली आशीष निगम व इंस्पेक्टर रुदौली संजय मौर्य ने दरगाह शैखुल आलम के सज्जदा नशीन शाह अम्मार अहमद नैययर मियां तथा शाह आरिफ अहमद सुब्बू मियां व मौलाना अरशद कासमी से भी वार्ता की जिसपर सबने एक स्वर में कहा की जुमा की नमाज का समय बढ़ाने पर हमें कोई एतराज नहीं है। हम सब यही चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में शांति बनी रहे।

मुकद्दस रमजान

सुन्नी

इफ्तार 11 मार्च 06.09

सहरी 12 मार्च 04.51

शिया

इफ्तार 11 मार्च 06.22

सहरी 12 मार्च 04.53

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।