बीकापुर कोतवाली में एक भी शिकायतों का नहीं हो सका निस्तारण
Ayodhya News - बीकापुर में समाधान दिवस में 9 शिकायतें आई, जिनमें से 2 पुलिस विभाग और 7 राजस्व से संबंधित थीं। किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। तेंदुआ माफी वार्ड के निवासी कृपा शंकर मिश्रा ने भूमि की पैमाइश के...

बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल की अध्यक्षता मे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में 9 शिकायतें आई। जिसमें दो शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित तथा सात शिकायत राजस्व और भूमि ववाद से संबंधित थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। नगर पंचायत बीकापुर के तेंदुआ माफी वार्ड संख्या सात निवासी कृपा शंकर मिश्रा ने समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर भूमि की पैमाइश किए जाने की मांग की है। बताया कि तेंदुआ माफी में गाटा संख्या 478 की पैमाइश करने का आदेश मुख्य राजस्व अधिकारी के कोर्ट से करीब छह माह पूर्व हुआ है। कई बार तहसील का चक्कर लगाने के बावजूद पैमाइश नहीं हो पा रही है। पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित करके पैमाइश करने के लिए कहा गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, तहसील के कानूनगो राजस्व लेखपाल और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।