लोक अदालत के जनक थे बाबू शिवदयाल:विकास चौरसिया
Ayodhya News - मिल्कीपुर के अजयनगर चौराहा पर उम्मीद किरण सेवा संस्थान द्वारा समाज जागरूकता कार्यक्रम और लोक अदालत के जनक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के...

मिल्कीपुर,संवाददाता। मिल्कीपुर क्षेत्र के सारी स्थिति अजयनगर चौराहा पर सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से समाज जागरूकता कार्यक्रम एवं लोक अदालत के जनक बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया की जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कुमार चौरसिया ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया भारत में लोक अदालत के जनक थे उनकी सोच शुरू से ही वंचित समाज को अधिकार दिलाने की थी। वे आजीवन शोषित समाज की लड़ाई लड़ते रहे। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार चौरसिया,अरविंन्द कुमार चौरसिया,जिला पंचायत सदस्य घनश्याम चौरसिया,लाल चन्द्र चौरसिया,नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया,असिस्टेंट प्रोफेसर अंचल चौरसिया,राधेश्याम त्यागी,डॉ सूर्या चौरसिया,डॉ अतुल चौरसिया सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरसिया तथा अध्यक्षता रामसूरत चौरसिया ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जंग बहादुर चौरसिया,बंसराज चौरसिया,लालजी चौरसिया,डॉ एसपी चौरसिया,सुनील चौरसिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौरसिया समेत बड़ी संख्या में चौरसिया समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।