अविवि व महाविद्यालयों के बीच भाषण प्रतियोगिता में रंजना व काजल बनी विजेता
Ayodhya News - अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। गणपति सहाय पीजी कालेज की रंजना कुमारी विजेता रहीं। अगले चरण में...

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के मध्य आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों की बीच सोमवार को भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें गणपति सहाय पीजी कालेज सुलतानपुर की रंजना कुमारी विजेता रहीं। इन विजेता प्रतिभागियों की अगली प्रतियोगिता विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रथम व द्वितीय छात्रों के मध्य गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कराई जाएगी। इन सफल प्रतिभागियों की राजभवन में 14 अप्रैल को प्रतियोगिता होगी एवं विजेता को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. शुचिता पाण्डेय, डॉ. संजय चैधरी, मुकेश पांडे रहे। यह प्रतियोगिता कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, संकायाध्यक्ष कला एवं मानविकी प्रो. आशुतोष सिन्हा, समन्वयक सरदार पटेल सेंटर प्रो. गंगा राम मिश्र, प्रो. सुरेन्द्र मिश्र की देखरेख शुरू हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदानों को याद किया। मौके पर आयोजक मंडल डॉ. शिवांश कुमार, डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. शैलेन वर्मा व डॉ दिनेश सिंह एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।