चमनगंज में हुई दुर्घटना में घायल किशोर का इलाज के दौरान मौत
Ayodhya News - अयोध्या के चमनगंज बाजार में एक सड़क दुर्घटना में घायल 12 वर्षीय किशोर अंकुर की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मारी थी। परिजनों ने तत्काल उसे जिला चिकित्सालय...

अयोध्या,संवाददाता। इनायतनगर थाना क्षेत्र के चमनगंज बाजार में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल किशोर अंकुर का लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामला बीते 28 अप्रैल दोपहर 2:50 बजे का है जब अपनी दुकान के सामने खड़े 12 वर्षीय किशोर को जगदीशपुर की तरफ से आ रही एक तेजगति स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी थी। हादसे में किशोर को सिर में गंभीर चोटें आई। परिजनों ने एंबुलेंस की सहायता से आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
शनिवार 10 मई को बलरामपुर जिला अस्पताल लखनऊ में इलाज के दौरान सुबह 9:30 बजे किशोर ने दम तोड़ दिया। मामले में मृतक किशोर के दादा जगदीश प्रसाद ने स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 33 सी ए 9696 के चालक के विरुद्ध इनायत नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले के जांच अधिकारी देवव्रत यदुवंशी ने बताया कि सड़क दुर्घटना को कारित करने वाले वाहन और उसके चालक के विरुद्ध जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।