Unique Admission of Laddu Gopal in Ayodhya School as Kunj Bihari अयोध्या -लड्डू गोपाल का स्कूल में कराया गया एडमिशन, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsUnique Admission of Laddu Gopal in Ayodhya School as Kunj Bihari

अयोध्या -लड्डू गोपाल का स्कूल में कराया गया एडमिशन

Ayodhya News - रोचक कथावाचक ने लड्डू गोपाल का स्कूल में नाम लिखाया कुंज बिहारी फोटो संख्या-38: लड्डू

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या -लड्डू गोपाल का स्कूल में कराया गया एडमिशन

रोचक कथावाचक ने लड्डू गोपाल का स्कूल में नाम लिखाया कुंज बिहारी

फोटो संख्या-38: लड्डू गोपाल को एडमिशन के लिए ले जाते कथावाचक व अन्य भक्त।

बीकापुर संवाददाता।

भगत के बस में हैं भगवान,नामक एक भजन में जब बूढ़ी मां का लल्ला लड्डू गोपाल जब उसकी बहू के हाथ से छूट गया था तब बूढ़ी मां ने लल्ला को डाक्टर से दिखाने की बात की और जब डाक्टर चेक करता है तो उसको मूर्ति में जान प्रतीत होती है। कुछ ऐसा ही लड्डू गोपाल से जुड़ा अनूठा मामला अयोध्या में भी देखने को मिला जहां लड्डू गोपाल का दाखिला एक स्कूल में करवाया गया।

धर्मनगरी अयोध्या में कथावाचक राधेश शास्त्री जी का मन अपने लड्डू गोपाल के एडमिशन का हुआ और उन्होंने अपने कुछ करीबियों के साथ अपने लड्डू गोपाल का विधानसभा गोशाईगंज स्थित आरबी सिंह मेमोरियल वंडर किड्स प्ले स्कूल में जाकर एडमिशन कराया और स्कूल में लड्डू गोपाल का नाम कुंज बिहारी लिखवाया। अभिभावक के रूप अपना नाम सेवक लिखवाया। स्कूल में लड्डू गोपाल को रोल नंबर एक पर दाखिला दिया गया। कथावाचक ने कुंज बिहारी का खुद डिजिटल अटेंडेंस लगाया। स्कूल में लड्डू गोपाल का स्वागत फूलों की बारिश कर बच्चों ने राधे,राधे का गुणगान किया। लड्डू गोपाल के एडमीशन को स्कूल संचालिका सीमा सिंह ने अपना व अपने स्कूल का सौभाग्य बताया। स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्ले स्कूल में बच्चों को रामायण,महाभारत,गीता,उपनिषद के साथ साथ सनातन संस्कार भी दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।