CDO Harshika Singh Conducts Surprise Inspection in Jasra Block जसरा पहुंचीं सीडीओ, पीएम आवास और मनरेगा का हाल जाना, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCDO Harshika Singh Conducts Surprise Inspection in Jasra Block

जसरा पहुंचीं सीडीओ, पीएम आवास और मनरेगा का हाल जाना

Gangapar News - सीडीओ हर्षिका सिंह ने मंगलवार को जसरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बीडीओ के कार्यालय का अवलोकन किया और मनरेगा सेल की जानकारी ली। बीडीओ अनीश अहमद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 29 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
जसरा पहुंचीं सीडीओ, पीएम आवास और मनरेगा का हाल जाना

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीओ हर्षिका सिंह मंगलवार दोपहर जसरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह बीडीओ के कक्ष में पहुंचीं। दफ्तर के अवलोकन के बाद मनरेगा सेल का निरीक्षण किया।

मनरेगा सेल में पत्रावलियों, आवास सर्वे, फेमिली आईडी, पेयजल, आवास ग्रस्त ग्राम पंचायतों की सूचना व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से पंचायत भवन, पंचायत सहायकों से फेमिली आईडी रिपोर्ट की सूचना मांगी। बीडीओ जसरा अनीश अहमद ने आवास सर्वे की सूचना में बताया कि कुल 5147 का प्रधानमंत्री आवास के साइड का सर्वे किया गया है। जिसमें सेल्फ सर्वे 2113 व 3034 कर्मचारी द्वारा असिस्टेंट सर्वे किया गया है। सीडीओ प्रयागराज ने फेमिली आईडी की रिपोर्ट की भी जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि मंगलवार तक कुल 1436 आवेदन हुए हैं। सीडीओ ने एडीओ आईएसबी विज्ञान प्रभाकर शुक्ल और बीएमएम नमिता सिंह से समूह के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, एडीओ एसटी राजेश शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, जीतेन्द्र गौड़, नीलकमल,मनोज प्रजापति, प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, रामजी त्रिपाठी सहित दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।