सरकारी बस न चलने से यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
Azamgarh News - मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर में करोड़ों रुपये की लागत से परिवहन

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर में करोड़ों रुपये की लागत से परिवहन निगम की तरफ से बना बस स्टेशन बेकार पड़ा है। परिवहन निगम की बस न चलने से क्षेत्रीय लोगों को जिला मुख्यालय समेत अन्य जगहों पर आने जाने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मुबारकपुर कस्बा समेत आस-पास के ग्रामीण अंचलों के लोगों का कारोबार के सिलसिले में हमेशा जिला मुख्यालय से लेकर अन्य जगहों पर आना-जाना लगा रहता है। दिन में किसी तरह से प्राइवेट वाहनों से चले जाते है। लेकिन वापस लौटने में अगर लेट हो गया तो सवारी मिलना मुश्किल हो जाता है। किसी तरह से आजमगढ़ से सठियांव बाजार तक लोग पहुंच जाते हैं, लेकिन सठियांव से शाम के बाद मुबारकपुर जाने के लिए कोई साधन न मिलने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। साधन संपन्न लोग किसी तरह अपने से घरो से साधन मंगा कर घर सकुशल पहुंच जाते है। लेकिन जिनके पास अपना खुद का साधन नहीं होता है, वह पैदल मुबारकपुर जाने का विवश होते हैं। इसे लेकर लोगों ने कई बार स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।