Babbar Khalsa International terrorist arrested from UP was in contact with ISI बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार, ISI से था संपर्क में, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Babbar Khalsa International terrorist arrested from UP was in contact with ISI

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार, ISI से था संपर्क में

  • बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार तड़के संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को पकड़ा गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार, ISI से था संपर्क में

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी के पास से में 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का निवासी मसीह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी से जुड़ा हुआ है और वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था।ऑपरेशन के दौरान यूपी एसटीएफ ने तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड सहित विस्फोटक और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया।

दो सक्रिय डेटोनेटर। एक विदेशी निर्मित नोरिन्को एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 मिमी)। विदेश में बने तेरह कारतूस (7.62x25 मिमी)। सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर। गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड। बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन मिला है। एसटीएफ ने कहा कि मसीह 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था। उसके नेटवर्क और संभावित आतंकी साजिशों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर में विस्फोट की साजिश मामले में कई शहरों में ATS की रेड, 3 हिरासत में
ये भी पढ़ें:राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की थी साजिश, रहमान की गिरफ्तारी से अयोध्या में सनसनी

संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान से अक्सर मिलने वाले दो युवकों की तलाश तेज

उधर, राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के आरोप में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के नेटवर्क के बारे में एटीएस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। पता लगा है कि उससे अक्सर दो लोग मिलने मिल्कीपुर जाते थे। ये दोनों युवक गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर एक किराये के मकान में रुकते थे। एटीएस ने इस मकान में दो घंटे तलाशी ली। यहां से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। एटीएस की दो टीमें अयोध्या व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। एटीएस ने चार दिन तक अब्दुल रहमान से पूछताछ की। इस दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। इसमें ही खुलासा हुआ था कि आतंकी संगठन राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहे थे। इसके बाद ही खुफिया एजेन्सियां सक्रिय हो गई थी। अब्दुल अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। यहां मंगलवार को एटीएस ने कई घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान ही पता चला कि अब्दुल रहमान अक्सर दो युवकों के सम्पर्क में रहता था। इनसे वह वीडियो काल करता था। साथ ही दोनों के साथ वह कई बार लखनऊ जाता था। इससे ज्यादा इन युवकों के बारे में वहां के लोग और अब्दुल के घर वाले कुछ नहीं बता सके। एटीएस को यह भी पता चला कि अब्दुल इन दोनों युवकों के साथ गुड़म्बा में कुर्सी रोड स्थित एक घर पर आता था। एटीएस ने इस घर पर भी छापा मारा। हालांकि यहां से दोनों युवकों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली। यह दावा जरूर किया जा रहा है कि दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध थीं और वह लोग किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। एटीएस इस बारे में कुछ नहीं बता रही है।