ATS raids in several up cities in the Ayodhya Ram Mandir explosion conspiracy case Three detained after Abdul arrest राम मंदिर में विस्फोट की साजिश मामले में ATS की कई शहरों में ताबड़तोड़ रेड, 3 हिरासत में, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ATS raids in several up cities in the Ayodhya Ram Mandir explosion conspiracy case Three detained after Abdul arrest

राम मंदिर में विस्फोट की साजिश मामले में ATS की कई शहरों में ताबड़तोड़ रेड, 3 हिरासत में

  • राम मंदिर में विस्फोट की साजिश मामले में ATS की कई शहरों में तबाड़तोड़ रेड जारी है। अब्दुल का नेटवर्क कहां तक?संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है। तीन युवक हिरासत में लिए गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
राम मंदिर में विस्फोट की साजिश मामले में ATS की कई शहरों में ताबड़तोड़ रेड, 3 हिरासत में

अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश का खुलासा होने के बाद यूपी एटीएस ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एटीएस की आधा दर्जन टीमों ने लखनऊ में कई स्थानों के साथ अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, मऊ समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह छापेमारी की। दोपहर बाद तक यह छापेमारी चलती रही। इस दौरान तीन युवक हिरासत में लिए गए। दावा किया जा रहा है कि कई संदिग्ध दस्तावेज भी इस छापेमारी में मिले है। इनकी सच्चाई परखी जा रही है।

गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़े अब्दुल रहमान से कई घंटे की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए थे। अयोध्या के मिल्कीपुर में दुकान चलाने वाला अब्दुल रहमान राम मंदिर की लम्बे समय से रेकी कर रहा था। उसने खुलासा किया कि राम मंदिर को उड़ाने की साजिश आतंकी संगठनों ने रची थी। इस खुलासे के बाद ही यूपी एटीएस सोमवार से सक्रिय हो गई थी। गुजराज एटीएस और खुफिया एजेन्सियों से मिले कई साक्ष्यों के बाद एटीएस ने आधा दर्जन से अधिक टीमें छापेमारी के लिए बनाई। यह टीमें मंगलवार तड़के से ही कई जिलों में पहुंच गई और एक साथ छापे मारे।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की थी साजिश, रहमान की गिरफ्तारी से अयोध्या में सनसनी
ये भी पढ़ें:ISI ने राम मंदिर पर ग्रेनेड की साजिश रची, फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

अयोध्या में दो टीमें पहुंची

बताया जाता है कि एटीएस की दो टीमों ने अयोध्या शहर और मिल्कीपुर में अब्दुल रहमान के घर पर छापा मारा। यहां रहने वाले लोग दो दिन पहले से ही दहशत में थे। गुजरात एटीएस की टीम जब यहां से अब्दुल रहमान को उठा कर ले गई थी तो पहले किसी को विश्वास ही नहीं हुआ था। अब ताबड़तोड़ छापेमारी और नए-नए खुलासे होने पर हड़कम्प मच गया है। मिल्कीपुर के लोगों से एटीएस को बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली लेकिन अब्दुल रहमान की दिनचर्या और कई बार उसके संदिग्ध व्यवहार के बारे में कई बातें स्थानीय लोगों ने बताई। एटीएस के मुखिया नीलाब्जा चौधरी ने सिर्फ इतना ही कहा कि कुछ सुराग मिले हैं। इस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।