निजीकरण के खिलाफ विद्युत अभियंताओं ने की विरोध सभा
Badaun News - निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की विरोध सभा07 बीडीएन 56----सोमवार को निजीकरण के विरोध में प्रर्दशन करते बिजली अभियंता। विद्युत वितरण मंडल का

बदायूं,संवाददाता। बिजली कर्मियों का निजीकरण के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा निजीकरण के विरोध में एक अप्रैल से आंदोलन चलाया जा रहा है। केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिले में संगठन के द्वारा विद्युत वितरण मंडल पर सोमवार शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के अवर अभियंता व प्रोन्नत सहायक अभियंता शामिल रहे।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए एसडीओ पनवड़िया इंजी.सुमित साहू ने कहा कि निजीकरण किसी भी रुप में विद्युत उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए कारगर नहीं है। निजीकरण सभी के लिए एक अभिशाप है। संचालन जेई संगठन के सचिव रवि कुमार ने किया। अध्यक्षता एसडीओ दातागंज इंजीनियर हरि दीपक द्वारा की गई। विरोध सभा में एसडीओ शोएब अंसारी, पूरन सिंह, वाहिद अंसारी, अवर अभियंता रजनीश सिंह, रणवीर कुमार, ललित कुमार, पंकज कुमार, मियां कुरैशी, अभिषेक सिंह, राजेश चंद्र, दिनेश कुमार, रामस्वरुप आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।