सगे भाइयों ने नहीं किया था मुन्नालाल का कत्ल
Badaun News - सगे भाइयों ने नहीं किया था मुन्नालाल का कत्ल सगे भाइयों ने नहीं किया था मुन्नालाल का कत्ल सगे भाइयों ने नहीं किया था मुन्नालाल का कत्ल सगे भाइयों

बदायूं, संवाददाता। जिले में शाहजहांपुर के बुजुर्ग की हत्या नहीं बल्कि हार्टअटैक उनकी मौत की वजह बना था। शुरुआत में पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी नामजदों को क्लीनचिट दे दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नामजद पक्ष ने राहत की सांस ली है।
मामला कोतवाली दातागंज क्षेत्र के डहरपुर गांव का है। यहां 20 फरवरी को यशपाल निवासी गांव बमनी नगला थाना परौर, शाहजहांपुर की ओर से पुलिस ने डहरपुर निवासी केशव और उसके भाइयों फूल सिंह, नरेश, नरेंद्र व रामरतन के खिलाफ हत्या, मारपीट, धमकाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इन पर आरोप था कि सभी ने मिलकर यशपाल के भाई मुन्नालाल को घर में बंद करके मारपीट व धक्का-मुक्की की। इसी से मुन्नालाल की जान चली गई। पुलिस ने मुन्नालाल के शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की बात सामने आई थी। इसी आधार पर पुलिस ने नामजदों को क्लीनचिट दे दी है। एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि विवेचना में आरोपियों का कोई दोष नहीं मिला।
ये था मामला
दरअसल, घटना 20 फरवरी की है। यशपाल की बेटी वंदना की बीमारी से मौत हो गई थी। वंदना की ससुराल डहरपुर में थी। मायके वाले पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाया था। चूंकि मौत अस्पताल में हुई थी। ऐसे में कार्रवाई मुश्किल लग रही थी। इसी वक्त वंदना के ताऊ भी गम में शामिल होने पहुंचे थे और हार्टअटैक से उनका निधन हो गया। इस पर यशपाल ने अपने दामाद केशव वंदना के पति समेत उसके चार भाइयों पर केस दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।