Bisauli Police File Report Against Fair President and Unknown Assailants Over Brawl मेले में मारपीट व पुलिस से धक्का-मुक्की करने वाले केस दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBisauli Police File Report Against Fair President and Unknown Assailants Over Brawl

मेले में मारपीट व पुलिस से धक्का-मुक्की करने वाले केस दर्ज

Badaun News - बिसौली कोतवाली पुलिस ने नागपुर के मेले के अध्यक्ष की शिकायत पर तीन नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मेले के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा किया और दुकानदारों के साथ अभद्रता की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 1 March 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
मेले में मारपीट व पुलिस से धक्का-मुक्की करने वाले केस दर्ज

बिसौली कोतवाली पुलिस ने नागपुर के रहने वाले मेला अध्यक्ष ने मेले में मारपीट व पुलिस से धक्का मुक्की करने वाले तीन नामजद व 7-8 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपेार्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिसौली के गांव नागपुर में शिवरात्रि कां मेला चल रहा था। दौरान गांव शेखूपुरा के कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। जिसमें शेखुपुरा के भोले, गोविंद, अजय पाल और ओमपाल व उनके 7-8 अज्ञात साथियों ने दुकानदारों के साथ अभद्रता और गालीगलौच शुरू कर दी। जब मेला कमेटी के अध्यक्ष कमल बाबू व उनके सहयोगियों ने उन्हें शांत रहने को कहा तो युवकों ने उनसे भी गालीगलौच और मारपीट कर दी। घटना के दौरान मेले में मौजूद पुलिस कर्मी महावीर सिंह ने हस्तक्षेप किया और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। जिस पर आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की कर मोबाइल छीन लिया और उसे फेंककर भाग गए।

बाद में जब मेला कमेटी के लोग शिकायत करने वाले शेखूपुरा पहुंचे तो आरोपियों के परिजनों ने भी अभद्रता की और धमकी देकर भगा दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष कमल बाबू ने बिसौली कोतवाली में भोले, गोविंद, अजय पाल और ओमपाल व उनके 7-8 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।