Chili Gang Strikes Again Gold Chains Stolen in Daylight Robbery महिला सर्राफ की आंखों में मिर्च डालकर चेन लूट ले गये बदमाश, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsChili Gang Strikes Again Gold Chains Stolen in Daylight Robbery

महिला सर्राफ की आंखों में मिर्च डालकर चेन लूट ले गये बदमाश

Badaun News - म्याऊं कस्बे में मिर्ची गैंग ने फिर से वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश ने सर्राफा दुकान पर ग्राहक बनकर दुकानदार को मिर्ची पाउडर झोंककर दो सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 9 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
महिला सर्राफ की आंखों में मिर्च डालकर चेन लूट ले गये बदमाश

एकबार फिर मिर्ची गैंग ने दिनदहाड़े म्याऊं कस्बे में वारदात को अंजाम दिया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सामने स्थित सर्राफा की दुकान पर पहुंचे शातिर बदमाश ने ग्राहक बनकर दुकानदार को बातों में उलझाया और अचानक आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर सोने की दो चेन लूट ली। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला अलापुर थाना क्षेत्र म्याऊं कस्बे का है। यहां रेशू वर्मा पत्नी स्व. विष्णु वर्मा सर्राफा की दुकान कस्बे में है।

वह दुकान पर बैठीं थी। इस दौरान एक व्यक्ति दुकान पर आया और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा रेशू वर्मा ने जैसे ही चेन दिखाई, उसी वक्त बदमाश ने चुपके से अपनी हाथ में मिर्ची पाउडर लिया और फूंक दिया, जिससे उनकी आंखों में जलन होने लगी। जैसे ही दुकानदार ने शोर मचाया, वह दो सोने की चेन लेकर भाग निकला। दुकान के पास स्थित उनके ससुर ने भागते हुए आरोपी का पीछा किया, लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की है। रेशू वर्मा ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पहचानकर रेशू वर्मा ने बताया कि यह वही व्यक्ति है, जिसने उनकी दुकान पर आकर सोने की चेन लेने के बहाने मिर्ची पाउडर डाला था। इससे पहले भी रेशू वर्मा की दुकान पर दो महीने पहले ताला तोड़कर चोरी की वारदात हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।