गंदा पानी नरऊ में जाने से नहीं रोका तो आंदोलन
Badaun News - कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नरऊ अचौरा और मीलाल नगला में गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग की गई।...

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर मोहित कुमार से संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन दिया। जिसमें नगर का गंदा पानी नरऊ अचौरा, मीलाल नगला में जाने से रोके जाने की मांग की। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद उझानी द्वारा कई बार समस्या के निदान का आश्वासन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक समस्या दूर नहीं करायी है। अब अगर जल्द समस्या दूर नहीं हुयी तो आंदोलन करने के लिए पुनः मजबूर होंगे। एसडीएम ने कहा कि समस्या जल्द दूर करायी जाएगी, धैर्य रखें। कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, वीरेश तोमर, मोरपाल प्रजापति, कपूर उपाध्यक्ष, गौरव सिंह राठौर, अकील अहमद, हरीश कश्यप, इगलास हुसैन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।