Court Hearing on Neelkanth vs Jama Masjid District and Police Administration on High Alert सुनवाई को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCourt Hearing on Neelkanth vs Jama Masjid District and Police Administration on High Alert

सुनवाई को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

Badaun News - बदायूं में नीलकंठ बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई सिविल जज अमित कुमार की कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहे। डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. बृजेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 18 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on
सुनवाई को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

बदायूं, संवाददाता। नीलकंठ बनाम जामा मस्जिद मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार की कोर्ट में विचाराधीन है। इसको लेकर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। सुनवाई को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जिससे कहीं कोई अव्यवस्था न हो और शांति व्यवस्था कायम रहे। पुलिस फोर्स जामा मस्जिद इलाके में चौकसी बनाये रखी रही।

मंगलवार को न्यायालय में नीलकंठ बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई हुई। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा व सीओ सिटी संजीव कुमार शहर में पैनी नजर बनाये रहे। वहीं कोतवाली पुलिस फोर्स को अलर्ट किया, कोतवाली पुलिस फोर्स को जामा मस्जिद चौराहा पर चौकसी बढ़ा दी। यहां पुलिस फोर्स को अलर्ट करके तैनात रखा, पूरे दिन फोर्स तैनात रही और शांति व्यवस्था बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।