आस्था और श्रद्धा के साथ लगाई श्रद्धालुओं की डुबकी
Badaun News - चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीरथ घाट कछला पर गंगा स्नान किया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी और श्रद्धालुओं की भीड़ ने बरेली-मथुरा हाईवे को प्रभावित किया। श्रद्धालुओं ने पूजा...

चैत्र पूर्णिमा पर्व के अवसर पर पूर्णिमा पर्व के अवसर पर दूरदराज से बड़ी संख्या में भागीरथ घाट कछला पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय घोष के साथ डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगा स्नान के दौरान घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। वहीं दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही है इससे बरेली-मथुरा हाईवे भी प्रभावित रहा है। शनिवार को कछला के भागीरथ घाट पर बदायूं सहित कासगंज, अलीगढ, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मथुरा, आगरा और राजस्थान, मध्य प्रदेश से श्रद्धालु निजी वाहनों के अलावा बसों और ट्रेनों से पहुंच कर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। गंगा घाट पर अलख सुबह से ही गंगा स्नान का क्रम शुरू होकर शाम तक अनवरत चलता रहा। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए श्रद्धालुओं के वाहनों को गंगा घाट पुल के दोनों बनाई गई अस्थाई पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया। वहीं नाव पर गोताखोरों के साथ तैनात रहे पुलिस के जवानों बैरीकेडिंग लांघकर किसी को स्नान नहीं करने दिया। श्रद्धालुओं ने बृह्ममुहूर्त से गंगा स्नान शुरू किया गया जो शाम तक चला है यहां लोगों ने हवन पूजन के साथ कन्याभोज भी कराया है। इसके साथ दानपुण्य भी किया है। कछला के भागीरथ घाट के अलावा उसहैत के अटेना घाट और दातागंज के बेलाडांडी घाट पर गंगा स्नान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।