Violent Clash Between Two Groups in Sultanpur Kannauj Police Initiates Investigation मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolent Clash Between Two Groups in Sultanpur Kannauj Police Initiates Investigation

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Kannauj News - कन्नौज के ग्राम सुल्तानपुर में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। गुड्डी देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी सोहन कुमार और उसके परिवार ने उन पर हमला किया। गुड्डी देवी ने कोतवाली में शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक ओर से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्राम सुल्तानपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी बनवारी लाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसका पुत्र कार से पत्नी के साथ दवा लेने जा रहा थाद्ध। तभी गांव के कुछ लड़के कार में लटकने लगे और उसने बच्चों को डांट दिया। इसी बात को लेकर पड़ोस के ही सोहन कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अपनी मां से कहा की गुड्डी देवी उसे गाली गलौज कर रही है। तभी अशोक कुमार उसकी पत्नी सरला देवी, पुत्र सोहन कुमार, पौत्र अभिषेक एवं रत्नेश कुमार वहां पहुंच गए और गुड्डी देवी को गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाकर वह घर के अंदर भागी तो हमलावर भी पीछा करते हुए अंदर पहुंच गए । धारदार हथियार से उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि दूसरी ओर से सरला देवी पत्नी अशोक कुमार ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।