Murder Mystery in Udapatty Villager Found Dead Family Accuses Acquaintances मुसरीघरारी के उदापट्टी के अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में कमतौल में मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMurder Mystery in Udapatty Villager Found Dead Family Accuses Acquaintances

मुसरीघरारी के उदापट्टी के अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में कमतौल में मौत

सरायरंजन के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में एक अधेड़ नवोनाथ चौधरी का शव घर पर मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक को रात में अन्य युवकों द्वारा ले जाया गया था और सुबह शव घर लाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
मुसरीघरारी के उदापट्टी के अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में कमतौल में मौत

सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव घर पर आया। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राम एकबाल चौधरी के पुत्र नवोनाथ चौधरी उर्फ जनक चौधरी (54) के रूप में कि गई। गांव में घर पर शव आने परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की शुक्रवार की रात करीब 12 बजे में गांव के ही एक युवक तीन अन्य साथियों के साथ गाड़ी लेकर आया और उसे ले जाने लगा। इस पर परिवार के लोगों ने पूछा तो बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं। लेकिन रातभर नहीं आया। शनिवार की सुबह एक स्कार्पियो गाड़ी से एक चालक के साथ मृत हालत में लेकर घर पर पहुंचा। गांव के लोग एवं परिजनों ने देखा तो नवोनाथ चौधरी के रूप में पहचान हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चालक एवं एक सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि इन्हें कहीं ले जाकर हत्या कर देने के बाद शव को घर पर लाकर रख दिया। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। चर्चा है कि उक्त मृतक को दरभंगा के कमतौल गांव में किसी काम से ले गया था। लगता है वहीं पर को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। मृतक की पत्नी अनमोला देवी, पुत्र मुकुल कुमार चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि कैसे मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई, इसकी जानकारी मिल पाएगी। इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि यह हत्या है। परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।