अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के चांडी रोड पर नीवरी गांव के समीप शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में...

शहर कोतवाली क्षेत्र के चांडी रोड पर नीवरी गांव के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नींवरी गांव के समीप सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर घायल मिले युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। अभी तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शिनाख्त होने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।