Bihar Agricultural Labor Union Meeting Focuses on Workers Rights and Development झंझारपुर में होगा खेत मजदूर यूनियन का सम्मेलन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Agricultural Labor Union Meeting Focuses on Workers Rights and Development

झंझारपुर में होगा खेत मजदूर यूनियन का सम्मेलन

मधुबनी में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन की बैठक हुई, जिसमें मजदूरों के पलायन को रोकने पर चर्चा की गई। 2025 में झंझारपुर में राज्य सम्मेलन का आयोजन होगा। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर में होगा खेत मजदूर यूनियन का सम्मेलन

मधुबनी,नगर संवाददाता। बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन मधुबनी जिला परिषद की बैठक शनिवार को रामनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन में हुई। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार का विकास मजदूरों के पलायन को रोकने से ही संभव है। मधुबनी जिला सहित सम्पूर्ण बिहार में मजदूरों को संगठित कर उनके सवालों को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा 8, 9 जून, 2025 को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य संगठन सम्मेलन झंझारपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 51 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया। बिहार राज्य किसान सभा के राज्य सचिव सह सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा खेतिहर मज़दूर बिहार में खेती का बागडोर संभाल रखे हैं। लेकिन चीनी मिलों के बंद होने, बाढ़-सुखाड़ से तबाही तथा कृषि इनपुट एवं किसानों के उत्पादनों को समुचित बाजार उपलब्ध कराने में विफल केंद्र और राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मज़दूर ही धारदार आंदोलन किया जायेगा। जिले के सभी गांवों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। खेत मजदूर यूनियन मधुबनी जिला मंत्री तिरपित पासवान ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक को भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बालकृष्ण मंडल,मजदूर नेता उपेंद्र सिंह, मंगल राम, डा बुचरु पासवान, रामाधार ठाकुर, छेदी पासवान, स्वागरथ साहू, जगदीश महतो, भोगी पासवान रामपुकार मुखिया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।