श्री हनुमान जयंती पर हुए अखंड रामयाण के पाठ व सुंदरकांड
Agra News - जनपद में चैत्र पूर्णिमा के दिन श्रीहनुमान जी की जयंती पर मंदिरों व घरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। रामचरित मानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। लोगों ने भंडारे आयोजित कर प्रसाद वितरण किया।...

जनपद में चैत्र पूर्णिमा के दिन श्रीहनुमान जी की जयंती पर मंदिरों व घरों पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान हुए। शहर व कस्बों में रामचरित मानस का पाठ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ हुए। मंदिरों व बाजारों में जगह-जगह भंडारे आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार की सुबह से ही शहर में लोगों श्री हनुमानजी की भक्ति में लीन होकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। मंदिरों में हनुमानजी का चोला चड़ाया गया, सुंदरकांड, हवन यज्ञ आयोजित कर लोगों ने हवन में आहूति दी। शहर की अंबिकापुरी कॉलोनी में शिव सेवा समिति ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण का पाठ व हवन पूजन किया। यजमान के रूप में पूर्व सभासद पवन चौहान व प्रीति चौहान ने हवन किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष युधिष्ठर चौहान, सुखवीर सिंह पुंढीर मंत्री रमेश चंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। शहर के मोहल्ला मोहन स्थित तेलियान चौक मंदिर में अनीता साहू, शीतल साहू, क्रांति, महेश साहू, दिलीप साहू, सत्यम साहू आदि ने भंडारा आयोजित किया। आवास विकास कोलोनी स्थित पारना मठ पर आयोजित भंडारे पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।