Bihar s Mid-Day Meal Scheme Strict Directives for Data Entry on E-Shiksha Kosh Portal पोर्टल पर बच्चों की संख्या अनिवार्य, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar s Mid-Day Meal Scheme Strict Directives for Data Entry on E-Shiksha Kosh Portal

पोर्टल पर बच्चों की संख्या अनिवार्य

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे पोर्टल पर लाभान्वित बच्चों की संख्या अनिवार्य रूप से दर्ज करें। वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
पोर्टल पर बच्चों की संख्या अनिवार्य

मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रखंड साधन सेवियों एवं विद्यालय प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज सुनिश्चित करें। इन्होंने जारी निर्देश में बताया है कि राज्य स्तर पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लगातार यह निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन जिले में पोर्टल पर डाटा अपलोड की स्थिति बेहद खराब पाई गई है। तकनीकी समस्याओं, जैसे कुछ शिक्षकों द्वारा प्रोग्रेसन नहीं किए जाने के कारण, बच्चों की संख्या दर्ज नहीं हो पा रही है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी दिनों में सभी विद्यालयों से लाभार्थी बच्चों की संख्या पोर्टल पर नहीं चढ़ाई गई तो संबंधित अधिकारी इसके लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। सभी विद्यालयों को यह निर्देश भेजा गया है कि वे दैनिक आधार पर प्रोग्रेसन करें और मध्याह्न भोजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या दर्ज करना सुनिश्चित करें। डीपीएम राम कुमार ने बताया कि सभी संबंधित को जारी निर्देश अनुपालन करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।