Elderly Man Killed by Speeding Tempo in Chhibramau Accident होटल के बाहर वाहन खड़ा करा रहे वृद्ध को टेंपो ने रौंदा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElderly Man Killed by Speeding Tempo in Chhibramau Accident

होटल के बाहर वाहन खड़ा करा रहे वृद्ध को टेंपो ने रौंदा

Kannauj News - छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास एक ढाबे के बाहर खड़े चंद्रप्रकाश (65) को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंद दिया, जिससे उनकी गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उनकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
होटल के बाहर वाहन खड़ा करा रहे वृद्ध को टेंपो ने रौंदा

छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास एक ढाबे के बाहर वाहन खड़े करा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश (65) पुत्र गंगाधर जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास एक ढाबा है, जिस पर चंद्रप्रकाश टार्च लेकर वाहनों को ढाबे के बाहर साइड से लगवाने का काम करता था। शुक्रवार की तडक़े सुबह वह ढाबे के बाहर खड़ा था, तभी बेवर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनके टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उनका भतीजा टीटू अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। वह उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे टीटू ने बताया कि चंद्रप्रकाश अविवाहित थे और वह ढाबे पर काम करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।