11 अप्रैल से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
Badaun News - डीएम निधि श्रीवास्तव ने 11 अप्रैल से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पेट्रोल न देने का आदेश दिया है। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में...

डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा है कि 11 अप्रैल से बिना हेलमेट के बाइक से चलने वालों के लिए पेट्रोल न दिया जाये। डीएम ने कहा कि हेलमेट सिर का सुरक्षा कवच है। बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने। डीएम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये है कि आगामी सात दिन में अपने प्रांगण में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये कि 11 अप्रैल से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा जिसके चालक एवं सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालय जाने वाले बाबू, कर्मचारी भी हेलमेट पहनकर जायें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। हेलमेट न पहनने वाले एवं कार चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश न दिया जाये। पंप संचालक सीसीटीवी चालू रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।