Elderly Man Dies in School Bus-Bike Collision in Gunnaur Youth Injured स्कूल बस की टक्कर से संभल के बाइक सवार की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElderly Man Dies in School Bus-Bike Collision in Gunnaur Youth Injured

स्कूल बस की टक्कर से संभल के बाइक सवार की मौत

Badaun News - संभल जिले के गुन्नौर में एक स्कूल बस की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग मुकुट सिंह की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक मुकेश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 21 March 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस की टक्कर से संभल के बाइक सवार की मौत

संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में चंदौसी-बबराला रोड पर नूरपुर के पास स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्ताल की माेचर्री में रखवा दिया है। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव सिरौरा काजी गांव के रहने वाले मुकुट सिंह 65 वर्ष पुत्र बाबूराम शुक्रवार को बाइक से अपने परिवार के ही मुकेश के साथ बबराला काम से आए थे। काम निपटाने के बाद वह अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चंदौसी-बबराला रोड पर नूरपुर के पास स्कूल बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मुकेश व बाइक पर बैठे मुकुट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को परिवार के लोगों पुलिस की मदद से बदायूं के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मुकुट सिंह को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मुकेश का इलाज जारी है। जिला अस्पताल की ओर से मुकुट सिंह की मौत की जानकारी सदर कोतवाली को पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने शव जिला अस्पताल की मोचर्री में रखवा कर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मुकुट सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिवार के अन्य लोग आने के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।