Family Dispute Escalates to Violence During Wedding Visit in D n nagar मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, पिता-पुत्र घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFamily Dispute Escalates to Violence During Wedding Visit in D n nagar

मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, पिता-पुत्र घायल

Badaun News - गांव दीननगर शेखपुर में एक पिता-पुत्र की शराब के नशे में अपने भतीजे से बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। भतीजे ने पिता-पुत्र को घायल कर दिया। यह घटना शादी के मौके पर हुई, जब वे भात मांगने आए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, पिता-पुत्र घायल

गांव दीननगर शेखपुर में मंगलवार की रात अपनी बहन के घर भात मांगने से आए पिता-पुत्र की उनके भतीजे से शराब के नशे में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें भतीजे ने पिता-पुत्र को पीट कर घायल कर दिया। बिसौली थाना क्षेत्र के गांव तारापुर निवासी मेंहदी हसन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वह गांव तारापुर से अपनी बहन के लड़के इमरान की शादी में भात लेकर परिवार के साथ गांव दीननगर शेखपुर शादी में अपनी बहन के घर पहुंचा। उसी समय उनका सगा भतीजा भी पहुंच गया, जो शराब के नशे में था। जब परिवार के साथ गांव तारापुर से आ रहा था तो भतीजा अपने साथ आने को कह रहा था। उसने भतीजे को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया। इसी बात से आक्रोशित होकर भतीजा उन्हे गालियों देने लगा। इसके बाद भतीजे ने अपने भाई को भी बुला लिया और दोनों लोगो ने उसे एवं उसके पुत्र शाहिद के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह दोनों घायल हो गए। बुधवार को पुलिस ने दोनों घायलों को मेडीकल परीक्षण कराने के लिए सीएचसी भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।