Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrand Durga Procession Organized by Kashyap Seva Samiti in Ujhani
उझानी में धूमधाम से निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा
Badaun News - उझानी में कश्यप सेवा समिति के द्वारा मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप ने नारियल तोड़कर और झांकी की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यह शोभायात्रा कछला रोड से...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 9 April 2025 06:11 AM

उझानी। नगर में कश्यप सेवा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप ने नारियल तोड़कर और मां दुर्गा झांकी की आरती कर शुभारंभ किया। शोभायात्रा कछला रोड कश्यप पुलिया से शुभारंभ होकर कछला रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर घंटाघर चौराहा से बिल्सी रोड होती हुई भर्रा टोला बड़ी माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मंदिर में समिति सदस्यों ने हवन पूजन किया। शोभायात्रा में चंद्रपाल कश्यप, प्रेम पाल कश्यप, रमेश कश्यप, हरीश कुमार, हप्पू, डॉ. राकेश कश्यप, आकाश कश्यप मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।