Land Grab by Goons in Raipur Raipura Villagers Demand Action दबंगों का जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों की एसडीएम से शिकायत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsLand Grab by Goons in Raipur Raipura Villagers Demand Action

दबंगों का जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों की एसडीएम से शिकायत

Badaun News - गांव रायपुर रैपुरा में दबंगों द्वारा लगभग 50 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन उनकी शिकायतें नहीं सुन रहा है और उन्हें रोज़गार का संकट सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों का जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों की एसडीएम से शिकायत

तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर रैपुरा में दबंगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने लगभग 50 बीघा जमीन पर न सिर्फ कब्जा कर लिया, बल्कि उसमें फसल भी बो दी है। शनिवार को हुकुम सिंह पुत्र लालमन के नेतृत्व में करीब दो दर्जन ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे उनके सामने रोज़गार और आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उनका का कहना है कि प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तहसील और थाने के कुछ कर्मचारियों की दबंगों से मिलीभगत है। जिसके चलते कब्जा नहीं हटवाया जा रहा। ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और एसडीएम को भी शिकायती पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।