टनकपुर मेला स्पेशल पर पूर्णागिरि जाने वालों की भीड़
Badaun News - शनिवार को पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ी। ट्रेन पर चढ़ने और सीट पाने के लिए धक्कामुक्की हुई। सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे, लेकिन भीड़ को...

शनिवार को पूर्णागिरि माता के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। ट्रेन पर चढने और सीट पाने के लिए श्रद्धालुओं के बीच जमकर धक्कामुक्की होती रही। सुरक्षा के लिहाज स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुस्तैद रहे। भीड़ संभालने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण पूर्णागिरि माता को दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को भीड़ ज्यादा होने के कारण श्रद्धालुओं को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन परिसर में खुले में बैठना पड़ा। जैसे ही टनकपुर को जाने वाली कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुंची,वैसे ही ट्रेन में सीट पाने के लिए श्रद्धालुओं में मारामारी मच गई। यात्रियों के उतरने से पहले श्रद्धालु ट्रेन में सवार होने का प्रयास करते रहे। कुछ श्रद्धालुओं ने सीट पाने के लिए आपातकालीन खिड़की का सहारा लिया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।