Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMother s Day Celebration at RK School Students Showcase Love and Patriotism
धूमधाम के साथ मनाया मदर्स-डे
Badaun News - आरके स्कूल में मदर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। बच्चों ने मां के प्रति अपने प्यार को नृत्य और संवाद के माध्यम से प्रदर्शित किया। 'तू कितनी अच्छी है' गाने पर सभी झूम उठे। संचालक सुखदेव सिंह ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:46 AM

नगर के आरके स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने मां की ममता को अपने नृत्य और संवाद से दर्शाया। तू कितनी अच्छी है, इस भावपूर्ण गाने पर हर कोई झूम उठा। छोटी-छोटी छात्राओं ने मां का रोल किया। दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। संचालक सुखदेव सिंह ने जय भारत माता के जयकारे लगवाकर दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया। प्रबंधक देवरत्न वार्ष्णेय और व्यवस्थापक सचिन अग्रवाल ने कहा मां जैसा कोई नहीं है। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूर्वा रंजन, नीरज शर्मा, सुखदेव सिंह, हर्ष मिश्र, मंजेश कुमार, निधि गुप्ता, रचना, शिप्रा, प्रतीक्षा, जुबिया मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।