Murder of Laborer Ramveer Linked to Wife s Love Affairs Police Charge Sheet Filed रामवीर हत्याकांड में पत्नी समेत दोनों प्रेमियों पर चार्जशीट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMurder of Laborer Ramveer Linked to Wife s Love Affairs Police Charge Sheet Filed

रामवीर हत्याकांड में पत्नी समेत दोनों प्रेमियों पर चार्जशीट

Badaun News - जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मजदूर रामवीर की हत्या उसकी पत्नी शिखा के प्रेम प्रसंग के चलते हुई। शिखा के अवैध संबंध दो युवकों के साथ थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। रामवीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
रामवीर हत्याकांड में पत्नी समेत दोनों प्रेमियों पर चार्जशीट

जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर रामवीर की हत्या उसकी पत्नी शिखा के प्रेम प्रसंग में हुई थी। शिखा का प्रेम प्रसंग भी एक नहीं बल्कि दो युवकों से था। पुलिस ने इन तथ्यों से जुड़े सारे साक्ष्य एकत्रित किए और उनके आधार पर तीनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। रामवीर का शव आठ मार्च को अलापुर के ही अभियासा गांव के पास गेहूं के खेत में मिला था। वह चितौरा गांव का रहने वाला था। हालांकि अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था। पुलिस इस मामले की तफ्तीश ही कर रही थी कि रामवीर के परिजनों से सुराग मिल गया। इस दिशा में केस को सुलझाने की कोशिश की तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई। पुलिस के मुताबिक शिखा का अभियासा गांव के हरवीर समेत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी राजपाल से अवैध संबंध थे। इन संबंधों में रामवीर आड़े आ रहा था। नतीजतन उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर रामवीर को रास्ते से हटाने का ताना-बाना बुना और उसे अमलीजामा पहना दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझाया था मामला

इस प्रकरण में कुछ देर को पुलिस उलझकर रह गई थी। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई थी। जबकि जिस जगह शव मिला, वहां आसपास कोई पेड़ नहीं था। आरोपियों ने ही खुद अपने बयान में बताया कि रामवीर को शराब पिलाने के बाद अंगोछे से गला खींचकर उसकी हत्या की थी।

ये था मामला

आठ मार्च को अलापुर थाना क्षेत्र में अभियासा गांव के पुराने भट्ठे के नजदीक गेहूं के खेत में चितौरा निवासी रामवीर का शव पड़ा मिला था। उसकी पत्नी शिखा उर्फ दुर्गा का कहना था कि वह एक दिन पहले अपने पति के साथ होली का सामान खरीदने अलापुर कस्बा आई थी। शाम को खरीदारी करने के बाद रामवीर ने उसे घर भेज दिया था और शराब लेने चला गया था। किसी से रंजिश की बात को भी नकारा गया। इस केस का वर्कआउट पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।